बुधवार, 16 फ़रवरी 2011

अनमोल बोल - 2.. प्रभुकृपा

-:   प्रभु-कृपा   :-   



 मैंने प्रभु से मांगी शक्ति 
उन्होंने मुझे दी कठिनाईयां,
हिम्मत बढाने के लिये.

मैंने प्रभु से मांगी बुद्धि
उन्होंने मुझे दी उलझनें,
सुलझाने के लिये.

मैंने प्रभु से मांगी समृद्धि
उन्होंने मुझे दी समझ,
काम करने के लिये.

मैंने प्रभु से मांगा प्यार
उन्होंने मुझे दिए दुःखी लोग,
मदद करने के लिये.

मैंने प्रभु से मांगी हिम्मत
उन्होंने मुझे दी परेशानियां,
उबर पाने के लिये.

मैंने प्रभु से मांगा वरदान
उन्होंने मुझे दिये अवसर
उन्हें पाने के लिये.

वो मुझे नहीं मिला जो मैंने मांगा था.
मुझे वो मिल गया जो मुझे चाहिये था.

12 टिप्‍पणियां:

डॉ टी एस दराल ने कहा…

जो मिला , वह बेशकीमती है ।
प्रेरणात्मक सोच ।

लेकिन फोटोज में दूसरा तो मिलना ही है , पहला भी मिल जाए तो क्या बुराई है । यह अलग बात है कि यहीं रह जाना है ।

Atul Shrivastava ने कहा…

प्रभु ने जो भी दिया वह एक कर्मशील इंसान के लिए पर्याप्‍त है। अच्‍छी रचना।
रही बात तस्‍वीरों की तो पहली तस्‍वीर जीवन की जरूरत है दूसरी तस्‍वीर जीवन की सच्‍चाई।

Deepak Saini ने कहा…

दूसरा चित्र ही सबसे बडा सत्य है

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

काश हम यह सब समझ पाते। बहुत सुन्दर रचना।

एस एम् मासूम ने कहा…

मैंने प्रभु से मांगी शक्ति
उन्होंने मुझे दी कठिनाईयां,
हिम्मत बढाने के लिये.
.
वाह क्या बात है सुशील जी. बहुत खूब

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना.........सुशील जी.

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

सुशिलजी,बड़ी सुंदर बात कही हे अपने !इश्वर आपकी सभी मनोकामनाए पूरी करे |

Lalit Jain ने कहा…

सुशीलजी
नमस्कार...
आपका ब्लाग्स बहुत अच्छा सुन्दर बेशकीमती प्रेरणात्मक सोच है ।
धन्यवाद...

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

सोचने को विवश करती प्रस्तुति...... सच तो यही है.....

विशाल ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रचना.
प्रभु के देने का तरीका अलग ही होता है.
सलाम

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

जीवन दर्शन से परिपूर्ण सुंदर रचना के लिए बधाई।

acer ने कहा…

Kia Kahon Tumhain?
Khuwab Kahon To Bikhar Jaoge!
Dil Kahon To Toot Jaoge!
Lo, Tumhara Naam Zindagi Rakh Deti Hon..!
Maut Se Pehle Hamara Sath Na Chor Paoge…!!

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...