यमराज भ्रमण |
कल रात सपने में मुझे मृत्युलोक से यमराज का ये खत
भारतवासियों के लिये पढ़ने को मिला जिसे
मैं आप सबके लिए उन्हीं की भाषा शैली में यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ...
मेरे प्यारे मृत्युलोक के वासियों, नमस्कार...!
मैं यमराज यमलोक से भारत आया हूँ । अभी हाल ही में
होली व रंगपंचमी के त्यौंहार निकले हैं । यमलोक में इस बार आनुपातिक रुप से भारतीय जनता नहीं थी तो
मैं आप सबसे मिलने भारत आया हूँ । इस समय यमलोक में आपकी कमी खल रही है । वहाँ
भारत की जनसंख्या कम होने की वजह से मैं परेशान हूँ । इसलिये में कोरोना वायरस को
साथ लेकर भारत आया हूँ । यमराज होने के नाते मेरा फर्ज है कि में आपको ओर आपके
परिवार को मौत देकर अपने साथ यमलोक ले जाऊं ।
Click & Read Also-
लेकिन
मुझे रास्ते मे आपके भगवान मिल गए थे उन्होंने मुझे साफ तौर पर निर्देश दिया है कि
जो लोग अपने घरों में कैद हैं तुम उन्हें नही छुओगे । तब मैंने उनसे निवेदन किया कि
प्रभु जो लोग घरों के बाहर हैं क्या उनको ओर उनके परिवार के अन्य सदस्यों को
कोरोना की मौत देकर ले जा सकता हूँ । तब प्रभु ने कुछ शर्तों के साथ मुझे इसकी
इजाजत दे दी है । इसलिए मैं भारत आकर सबसे पहले हवाई अड्डों पर गया और वहां कुछ
लोगो को कोरोना दे दिया है ।
उन्होंने
पूरे भारत मे कोरोना का प्रचार बखूबी किया है । अब भारत मे हर जगह हर कोने में
मेरे दूत कोरोना के रुप में पहुंच चुके हैं । भारत के राज्यो की राजधानी में मेरे
वाहन तैयार खड़े हैं । बस परेशानी यही है कि आपके देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र
मोदी बाधा बनकर मेरे रास्ते मे खड़े हैं, उन्होंने आप सबको घरों में कैद कर दिया है
।
पर
मेरे लिए संतोष की बात ये है कि भारत मे बहुत से
लोग नरेंद्र मोदी की बात नहीं मानते हुए घरों से बाहर निकल कर हमारे पास आ रहे हैं
। हमने उनको जकड़ लिया है और उनके परिवारों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है ।ऐसा मेरे दूतों ने मुझे बताया है । अब जल्द ही उन्हें अपने वाहन में बैठाकर
मृत्युलोक पहुंचाने की हमने पुख्ता तैयारी कर ली है ।
मैं यहां बोर हो रहा हूँ क्योंकि भारत मे ट्रेनों सहित समस्त सार्वजनिक ट्रांस्पोर्टेशन
बन्द कर दिये हैं । जिसकी वजह से मुझे यहां दो तीन महीने रुक कर ही आप सबको ले
जाना सम्भव है । मैं आपसे भी अपने साथ चलने की अपील कर रहा हूँ । आप बस एक बार घर से
निकल आएं, मेरे कोरोना दूत आपका ओर आपके परिवार का आपके घर के बाहर इंतजार कर रहे
हैं ।
आप
चिंता ना करें मैं आपमें से किसी को भी अकेले नही ले जाऊंगा । मेरा वादा है कि आपके
साथ आपके पूरे परिवार को साथ ले चलूंगा । आपके परिवार में छोटे बच्चे, महिलाएं, पिता-माता
बहनें सभी हैं जिनकी यमलोक में जगह बना दी गई है, बस आप घर से निकल कर मेरा ये
संदेश सभी को दें । में वादा करता हूँ आपके पूरे परिवार को कोरोना की मौत मिल जाएगी ।
अंत
में सभी से पुनः विनती है आप सब अपने-अपने घरों से निकलें, अपने प्रधानमंत्री की
बातों में आकर अपनी इस ईच्छा का गला न घोटें । वैसे भी एक दिन तो आखिर आपको यमलोक
आना ही है तो आज ही क्यों नही । आप मेरी बातों को गम्भीरता से लें ओर मेरे साथ मेरे
वाहन में कोरोना सहित यमलोक चलें ।
Click & Read Also-
मानसिक शांति के लिये आवश्यक काम की 10 बातें...
केल्शियम का रखें ध्यान - बने रहें सदा जवान
Click & Read Also-
मानसिक शांति के लिये आवश्यक काम की 10 बातें...
केल्शियम का रखें ध्यान - बने रहें सदा जवान
एक
बात और बतानी थी मेरे दूत कोरोना की वजह से जब आप ओर अपका परिवार मृत्यु को
प्राप्त होगा तो उनको कोई अपना जलाने वाला नही मिलेगा, सबके मृत शरीरों को ध्वस्त
व्यवस्था में बड़ी बुरी तरह से जलाया या दफनाया जाएगा । इसकी आपको चिंता करने की
जरूरत नही । आपके परिजनों में से नुक्ता खाने तो दूर कोई कंधा देंने भी नहीं
आएगा । बस इतना ही कहूंगा आप घर से सिर्फ एक बार बाहर आकर भीड़ में आ जाएँ, वहाँ हम अपने कोरोना साथियों सहित आपका इंतजार कर रहे हैं ।
आपकी प्रतीक्षा में आपका अगला भविष्य
यमराज
पता यमलोक
अस्थायी पता- आपके घर के
बाहर, भारत
फोन नम्बर 0325
दोस्तों- इस पत्र को गम्भीरता से लेते हुए अपनी ओर
अपने परिवार की रक्षा करें, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की बातों को
गंभीरता से समझते हुए अपने-अपने घरों में रहें । हाथ जोड़कर आप सभी से विनम्र अपील
है की अपने घरों में ही रहे घर से बाहर ना निकले । अपनी और अपने परिवार की रक्षा
करना आपका दायित्व है उनके भविष्य से खिलवाड़ ना करें, कृपया घर में रहें । अगर
मेरे द्वारा कुछ कठोर शब्द आपको इस खत में पढ़ने को मिले हों
तो मैं माफी चाहता हूं । मेरा मकसद आपको डराना नहीं बल्कि आने वाले खतरे से आपको
सचेत करना है ।
मृत्युलोक में बचाव |
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने 21 दिन तक अपने घरों में रहने की आपको हिदायत दी है जो अब गुजरने वाली
है और अभी स्थिति काबू में नहीं आई है, अतः अभी भी यदि मोदीजी आपसे आपके भले के
लिये फिर कोई प्रतिबंध यदि लगावें तो उसे भी गंभीरता से लें । देश में काम कर रहे
चिकित्सकों, स्वास्थ्य से संबंधित स्टाफ के कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और
अधिकारियों द्वारा बनाई जा रही व्यवस्थाओं का पालन करें, सभी नियमों को माने और अपने
घरों में सुरक्षित रहें । जय हिंद...
घनश्याम वैष्णव इंदौर
चारभुजा सेवा मंडल
सेवा संघ मुम्बई