मंगलवार, 28 जनवरी 2020

ताजमहल और रामसेतु.




प्रेम की सर्वश्रेष्ठ निशानी

        क्लास में जब टीचर ने पूछा कि  दुनिया में प्रेम की निशानी किस जगह को कहा जाता है ?  तब पूरी क्लास एक आवाज़ में बोली- "ताजमहल" !

        लेकिन उन्हीं में से एक छात्र ने जवाब दिया- "रामसेतु" !

        टीचर ने उसे खड़ा किया और  पूछा-  बताओ कैसे ?

Click & Read Also-

        तब उस  छात्र ने कहा-  "रामसेतु का निर्माण प्रभु श्रीराम ने अपने पत्नी सीता को आततायी रावण के चंगुल से मुक्त करवाकर वापिस लाने के लिए समुद्र पर करवाया ।  किसी दूसरे की जमीन को हथिया कर नहीं और इस रामसेतु का निर्माण करने वाले अपने सभी साथियों को प्रभु श्रीराम ने पूरा सम्मान दिया,  ना कि उनके हाथ काटे । जबकि ताजमहल को बनाने वाले कारीगरों का परिणाम हम सब जानते हैं ।

        टीचर और छात्र सभी स्तब्ध हो गए ।

        वास्तव में हमे भी हमारे इतिहास और पौराणिक कथाओं को नए दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है ।

Click & Read Also-


 दुनिया के विचित्र व मशहूर ब्रिज ( सेतु )


कोई टिप्पणी नहीं:

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...