शनिवार, 4 जनवरी 2020

ठंड प्रचंड...!


        निरंतर बढ रही ठंड के कारण मोबाईल प्रेमी धर्मसंकट में हैं, हाथ के मौजे पहनें तो मोबाईल स्क्रीन काम ना करे और यदि मौजे उतार दें तो उंगलियां काम नहीं करें, बैचारे समझ ही नहीं पा रहे हैं कि क्या करें ?  कोहरा इतना जबर्दस्त चल रहा है कि रास्ते चलते लोग एक-दूसरे से भिडते-टकराते चल रहे हैं । अकड कर चलने वाले भाई लोग सिकुडकर बैठे हैं ।

Click & Read Also-
प्रदूषण से त्वचा की सुरक्षा व सौंदर्यरक्षा...
समस्याग्रस्त जीवन.

        सुबह नहाना भी जरुरी है ऐसे में इस सर्दी नहाने के पहले साईलेंट मोड पर, नहाते हुए लाऊड मोड पर और नहाने के बाद वाईलैंट मोड पर चलते हुए दिन की शुरुआत हो रही है । गर्मागर्म भोजन के शौकीनों को ठंडे भोजन के साथ ही रजाई में दुबककर काम चलाना पड रहा है । सूरज देवता भी जैसे रजाई में आराम करते दिख रहे हैं और कोढ में खाज ये कि ऐसे माहौल में बारिश भी अपने को पीछे रखने को तैयार नहीं दिख रही है । और तो और इस तेज सर्दी में नाक बहने की बढती घटनाओं के कारण लडकियों की सोते-खाते सेल्फी खींचते रहने की गतिविधियां भी संकट में पड रही है ।

        ठंड की इसी प्रचंडता को आप नीचे के चित्रों व छोटे से वीडिओ में मनोरंजन के साथ ही चिंतनरुप में भी देखिये..
डांस की प्रेक्टिस भी नहीं छूटना चाहिये-


और इसीके साथ देखिये दिगम्बर जैन मुनियों की कठिनतम धर्मसाधना...




कोई टिप्पणी नहीं:

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...