भलें झगडें,
गुस्सा करें, एक-दूसरे पर टूट पडें
एक-दूसरे पर
दादागिरी करने के लिये
अन्त में हम दोनों
ही होंगे.
जो कहना है वह
कहले, जो करना है वह करले
पर एक-दूसरे के
चश्मे और लकडी ढूंढने में
अन्त में हम दोनों
ही होंगे.
मैं रुठूँ तो तुम
मना लेना, तुम रुठो तो मैं मना लूंगा
एक-दूसरे को लाड
लडाने के लिये
अन्त में हम दोनों
ही होंगे.
आँखें जब धुँधली
होंगी, याददाश्त जब कमजोर होगी,
तब एक-दूसरे को
एक-दूसरे में ढूँढने के लिये
अन्त में हम दोनों
ही होंगे.
घुटने जब दुखने
लगेंगे, कमर भी झुकना बंद करेगी,
तब एक-दूसरे के
पांव के नाखून काटने के लिये
अन्त में हम दोनों
ही होंगे.
मेरी हेल्थ
रिपोर्ट एकदम नार्मल है, आई एम आलराईट
कहकर एक-दूसरे को
बहलाने के लिये
अन्त में हम दोनों
ही होंगे.
साथ जब छूट जाएगा,
बिदाई की घडी जब आ जाएगी
तब एक-दूसरे को
माफ करने के लिये
अन्त में हम दोनों
ही होंगे.