गुरुवार, 28 नवंबर 2019

मित्र का महत्व...

          किसी गांव में एक गाँव में एक व्यक्ति के पास 19 ऊंट थे । एक दिन उस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी । मृत्यु के पश्चात वसीयत पढ़ी गयी ।  जिसमें लिखा था - मेरे 19 ऊंटों में से आधे मेरे बेटे को, 19 ऊंटों में से एक चौथाई मेरी बेटी को और 19 ऊंटों में से पांचवाँ हिस्सा मेरे नौकर को दे दिए जाएँ ।

          सब लोग चक्कर में पड़ गए कि ये बँटवारा कैसे हो ? 19 ऊंटों का आधा अर्थात एक ऊँट काटना पड़ेगा, फिर तो ऊँट ही मर जायेगा । चलो एक को काट भी दिया तो बचे 18 उनका एक चौथाई साढ़े चार- साढ़े चार. फिर ? सब बड़ी उलझन में थे ।  फिर उनके पुराने मित्र को बुलाया गया ।


Click & Read Also-

          मित्र अपने ऊँट पर चढ़ कर आया, समस्या सुनी, थोडा दिमाग लगाया, फिर बोला इन 19 ऊंटों में मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो।

          सबने सोचा कि एक तो मरने वाला पागल था, जो ऐसी वसीयत कर के चला गया, और अब ये दूसरा पागल आ गया जो बोलता है कि उनमें मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो। फिर भी सब ने सोचा बात मान लेने में क्या हर्ज है।

          19+1=20 ऊँट हो गए । 20 का आधा 10,  बेटे को दे दिए । 20 का चौथाई 5, बेटी को दे दिए । 20 का पांचवाँ हिस्सा 4,  वो नौकर को दे दिए । कुल ऊंट बंटे 10+5+4=19 एक ऊँट फिर वापस बच गया, जो उनके मित्र का था और वो उसे लेकर वापस अपने गॉंव लौट गया । इस तरह 1 उंट मिलाने से बाकी 19 उंटो का बंटवारा सुख, शांति, संतोष व आनंद से हो गया । हम सब के जीवन में भी 19 ही ऊंट होते हैं-
          5 ज्ञानेंद्रियाँ (आँख, नाक, जीभ, कान, त्वचा)
          5 कर्मेन्द्रियाँ (हाथ, पैर, जीभ, मूत्रद्वार, मलद्वार)
          5 प्राण (प्राण, अपान, समान, व्यान, उदान) और
          4 अंतःकरण (मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार)


          इस प्रकार कुल 19 ऊँट होते हैं । और हमारा सारा जीवन  इन्हीं 19 ऊँटो के बँटवारे में उलझा रहता है । फिर जब तक उसमें मित्र रूपी ऊँट नहीं मिलाया जाता यानी जब तक दोस्तों, सगे-संबंधियों के साथ जीवन नहीं जिया जाता,  तब तक सुख, शांति, संतोष व आनंद की प्राप्ति नहीं हो सकती ।





इन फाडू हीरो से भी मिल लें...



शनिवार, 16 नवंबर 2019

इलाज...!



        एक महिला ने अपने पति का मोबाइल चेक किया तो फोन नंबर कुछ अलग ही तरीके से Save किये हुए दिखे, जैसे :-
        आँखों का इलाज
        होंठों का इलाज
        दिल का इलाज
       पत्नी ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया तो स्क्रीन पर नाम आया... 
        ला-इलाज.




इन दादा का जोश भी देख लें...




कुछ नहीं करने से- कुछ न कुछ करते रहना हमेशा उत्तम रहता है...



शनिवार, 9 नवंबर 2019

घुलनशील


       साइन्स लैब में टीचर ने अपनी जेब से 10 रुपए का एक सिक्का निकालकर तेज़ाब में डाला और एक छात्र से पूछा- बताओ ये सिक्का इसमें घुल पाएगा या नहीं ?

       छात्र - सर, नहीं घुलेगा. 😏
       सर - शाबाश, लेकिन तुमने कैसे जाना ? 😒
     छात्र - सर अगर तेज़ाब में सिक्का डालने से उसको घुलना होता तो आप सिक्का अपनी ख़ुद की जेब से न निकालते बल्कि हमसे माँगते ।.

Click & Read Also-
दानवीर कंजूस...!
एक सच यह भी...! 

सेल्फी का आनंद... कभी भी, कहीं पर भी



इनसे भी मिल लें...
.

चींटी से मेहनत सीखिए, बगुले से तरकीब और मकड़ी से कारीगरी...



गुरुवार, 7 नवंबर 2019

एडजेस्टमेंट...

      लडकी (प्रेम निवेदन करते लडके से)

      तूम पागल हो क्या ? मैं शादी शुदा हूँ, मेरा पति        हैऔर ऑफिस में एक बॉयफ्रेन्ड भी है ।

      मेरा ex-boyfriend  मेरे पड़ोस में ही रहता है...,

     कल ही मेरे बॉस ने भी मुझे प्रपोज किया हैजिन्हें मैं मना नहीं कर सकती.

     वैसे भी मेरे एक स्कूल फ्रेन्ड के साथ मेरा सीरियस मैटर चल ही रहा है ।
           
     लडका-  (सब सुनने के बाददेख ले, आगे-पीछे कहीं एडजस्ट हो सकता हो तो 














रविवार, 3 नवंबर 2019

गल्ति किसकी...




          अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन किसी अधिकारी को नोट्स लिखवा रहे थे.. एक महिला बीच-बीच में बहुत बोल रही थी.

          अधिकारी बोला ये महिला बोल-बोल के बहुत डिस्टर्ब कर रही है...

          अब्राहम लिंकन ने कहा ये मेरी पत्नी Martyn है.

          अधिकारी सकपका गया और बोला, माफ़ करिये सर मुझसे भूल हो गयी,,,,!

          अब्राहम लिंकन बोले, गलती  तो मैंने की है तुम क्यों माफ़ी मांग रहे हो.













ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...