शनिवार, 9 नवंबर 2019

घुलनशील


       साइन्स लैब में टीचर ने अपनी जेब से 10 रुपए का एक सिक्का निकालकर तेज़ाब में डाला और एक छात्र से पूछा- बताओ ये सिक्का इसमें घुल पाएगा या नहीं ?

       छात्र - सर, नहीं घुलेगा. 😏
       सर - शाबाश, लेकिन तुमने कैसे जाना ? 😒
     छात्र - सर अगर तेज़ाब में सिक्का डालने से उसको घुलना होता तो आप सिक्का अपनी ख़ुद की जेब से न निकालते बल्कि हमसे माँगते ।.

Click & Read Also-
दानवीर कंजूस...!
एक सच यह भी...! 

सेल्फी का आनंद... कभी भी, कहीं पर भी



इनसे भी मिल लें...
.

चींटी से मेहनत सीखिए, बगुले से तरकीब और मकड़ी से कारीगरी...



1 टिप्पणी:

Sagar ने कहा…

मैंने अभी आपका ब्लॉग पढ़ा है, यह बहुत ही शानदार है।
मैं भी ब्लॉगर हूँ
मेरे ब्लॉग पर जाने के लिए
यहां क्लिक करें:- आजादी हमको मिली नहीं, हमने पाया बंटवारा है !

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...