सोमवार, 13 दिसंबर 2010

सुखी कौन ?


       सुखी वो नहीं है जिसके पास बहुत कुछ है, बल्कि जिसके पास जो कुछ है उससे संतुष्ट रहने वाला ही सुखी है ।

     
सन्तोष का ही दूसरा नाम सुख है, इसीलिये हम दीवारों पर ये उपदेश देखते हुए ही बडे हुए हैं- "सन्तोषी सदा सुखी"

     
असन्तुष्ट व लालची स्वभाव के व्यक्ति कितने भी धन व साधन सम्पन्न हो जावें किन्तु सुखी नहीं रह सकते ।

     
इसलिये 'हाजिर में हुज्जत नहीं और गैर में तलाश नहीं' के द्येयवाक्य को आत्मसात करके जीवन में सुखी रहा जा सकता है ।

      इस सन्दर्भ में सुश्लोक सूत्र भी देखिये-   
                माल अंट में - ज्ञान कंठ में.
   
    
दाम्पत्य जीवन में सुखी रहने के लिये छोटी दिखने वाली बडी बातें-   
    जिन दम्पत्तियों का दामपत्य जीवन स्वस्थ होता है उनका पारिवारिक जीवन भी स्वस्थ व सुखी रहता है जिससे वे स्वयं ही नहीं बल्कि उनकी सन्तान भी स्वस्थ व सुखी रह पाती है । दाम्पत्य जीवन के स्वास्थ्य को बेहतर बनाये रखने के लिये कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर हमेशा बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकते हैं-
     

    * सिर्फ अहम् भाव के कारण व अकारण अपने जीवन साथी की बात का विरोध न करें । पहले बात को पूरी समझने का प्रयास करें और बात यदि अच्छी लगे या सही लगे तो उसे सहज भाव से स्वीकार कर लें ।

    *
जब तक बहुत जरुरी न हो पति को अपनी पत्नि के मायके वालों की निन्दा या उपहास नहीं  करना चाहिये बल्कि समय आने पर उनकी प्रशंसा व उनके घर आने पर उचित आवभगत करना चाहिये इससे गृहलक्ष्मी वास्तविक रुप से प्रसन्न रहती है ।

    *
पति को पत्नि के साथ अपना व्यवहार ऐसा रखना चाहिये जिससे कि वह कभी हीन भावना से ग्रस्त न हो बल्कि उसका आत्मविश्वास बना रहे और उसके मन में यह भावना कायम रहे कि वह अपने परिवार का उपयोगी अंग है और घर-परिवार में उसका अपना महत्व है, मान-सम्मान है ।

    *
परिवार से सम्बन्धित मामलों में पति को पत्नि से सलाह अवश्य लेना चाहिये जिससे कि वह अपने को कभी उपेक्षित न समझे । इसी प्रकार पत्नि को भी अपने पति से सलाह-मशविरा लेकर ही कोई काम करना चाहिये इससे दोनों के जीवन में सुमति और सौमनस्य कायम रहता है और अकारण वाद-विवाद व कलह की स्थिति निर्मित नहीं होती ।

    *
जिन दम्पत्तियों में सुमति और सौहार्द्र वना रहता है वहाँ खुशहाली भी बनी रहती है इसके विपरित जहाँ कुमति और कलह रहती है वहां नाना प्रकार की विपत्तियां और तकलीफें भी बनी ही रहती हैं ।

      
ब्रम्हपुराण में कहा गया है कि-
           
दमपत्योः समता नास्ति यत्र-तत्र ही मन्दिरे
           अलक्ष्मीस्तत्र तत्रेव विफलं जीवनंतयो.
     
अर्थात् जिस घर में पति-पत्नि में समता नहीं है वहाँ निर्धनता रहती है और उन दम्पत्ति का जीवन निष्फल हो जाता है ।

        
नजीर अकबराबादी के इस शेर को देखिये-

        जो दीन में पूरे हैं वह    हर हाल में खुश हैं,
       
हर काम में, हर दाम में, हर हाल में खुश हैं,
       
गर माल दिया यार ने    तो माल में खुश हैं,
       
बरबादी के भी हाल और   अहवाल में खुश हैं,
       
भूख में और प्यास में,   तर माल में खुश हैं,
       
पूरे हैं वही लोग जो      हर हाल में खुश हैं,

       
जीने की नहीं पर्वाह,     मरने का नहीं गम,
       
यकसां है उन्हे जिन्दगी   और मौत का आलम,
       
वाकिफ न बरस से न  महिनों से वो इक दम,
       
ना रात में मुश्किल है ना दिन का कभी मातम,
       
दिन, रात, घडी, पहर, माहों साल में खुश हैं,
       
पूरे हैं वही लोग जो     हर हाल में खुश हैं ।

15 टिप्‍पणियां:

Sushil Bakliwal ने कहा…

क्या इस चिट्ठा-जगत का कोई भी जानकार शख्स मुझे यह बता सकता है कि मेरे लेपटाप से प्रकाशित लेख और आने व जाने वाली टिप्पणियां 22 घंटे पहले के समय में क्यों पहुँच जाते हैं जबकि लेपटाप का केलेन्डर व घडी सही समय पर चलती रहती है ?

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

चिटठा जगत की माया तो हम नहीं जानते लेकिन आपका आलेख उपयोगी है।

समयचक्र ने कहा…

चिटठाजगत के हाल तो अब वो ही जानें पर ......दाम्पत्य सुखी जीवन के उपाय बढ़िया रहें ....आभार

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

उपयोगी पोस्ट ..... सभी बातें विचारणीय हैं....आभार

Sushil Bakliwal ने कहा…

दीदी श्री अजीतजी,
श्री महेन्द्र मिश्र जी,
मेरा आलेख पसन्द करने के लिये आभार...
चिट्ठाजगत की 22 घंटे पुरानी वाली समस्या का निदान भी मिल गया है और सेटिंग में जाकर सुधारने से समस्या दुरुस्त होगई दिखती है. धन्यवाद...

alka mishra ने कहा…

विश्वास कीजिए , बहुत कीमती सुझाव दिए हैं आपने
मेरे ख़याल से इस तरह का एक प्रचार अभियान चलाना चाहिए कि पति और पत्नी के एक दूसरे के प्रति कर्तव्य और अधिकार क्या हैं .
ये जिम्मेदारी हमारे पुरखों के शादी के फेरे कराने वाले पंडितों को सौंपी थी ,किन्तु आजकल ये रस्म तो उनींदी हालत में जैसे तैसे बस निपटाई जाती है ,कोई शिक्षा नहीं दी जाती ,नतीजा ये है कि ,कलह ,बीमारी, अशांति और विवाहेत्तर सम्बन्ध आज घर घर में पैठ बना चुके हैं
आप इन्हें जारी रखें.....
शुभकामनाए

Sushil Bakliwal ने कहा…

डा. मोनिकाजी,
पोस्ट की उपयोगिता स्वीकार करने के लिये धन्यवाद.

अलकाजी,
आपका पहली बार मेरे ब्लाग पर आना बेहद सुखद लगा । यदि फेरे करवाने वाले पंडितों के बारे में हम बात करें तो इस महत्वपूर्ण रस्म-अदायगी के वक्त दुल्हे के मित्र ही नहीं कई बार दुल्हनों की सहेलियां भी पंडित की हँसी उडाने में ही लगे दिखते हैं. जबकि भौतिकतावादी युग के चलते पंडित भी येन-केन फेरों की औपचारिकता निभाकर अपना काम जल्दी संपन्न करवा देना चाहता है । बाद के परिणाम तो आप बता ही रही हैं.

सुश्मिता सेठी ने कहा…

आपका यह आलेख पति-पत्नि के मध्य बेहतर सामंजस्य के सामान्य किन्तु उपयोगी दृष्टिकोण पर अच्छा प्रकाश डाल रहा है । इसमें भी आपके सुश्लोक-सूत्र का लघु ज्ञान पर्याप्त मनोरंजक भी लग रहा है ।

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

बहुत ही सुंदर जीवन मंत्र..........

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

परिवार से सम्बन्धित मामलों में पति को पत्नी से सलाह अवश्य लेना चाहिये जिससे कि वह अपने को कभी उपेक्षित न समझे । इसी प्रकार पत्नी को भी अपने पति से सलाह-मशविरा लेकर ही कोई काम करना चाहिये इससे दोनों के जीवन में सुमति और सौमनस्य कायम रहता है और अकारण वाद-विवाद व कलह की स्थिति निर्मित नहीं होती ।

बिल्कुल सही कहा आपने...विवाह के अवसर पर वर-कन्या द्वारा लिए गए सात वचनों में एक वचन यही है।

प्रेरणाप्रद संदेश के लिए धन्यवाद।

JAGDISH BALI ने कहा…

bahut laabhprad !

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

prernaprad lekh..
nazeer akbarabadi sahab ki nazm ke saath aur prabhavi..

सुरेन्द्र सिंह " झंझट " ने कहा…

prernaprad lekh..
nazeer akbarabadi sahab ki nazm ke saath aur prabhavi..

Patali-The-Village ने कहा…

प्रेरणाप्रद संदेश के लिए धन्यवाद।

ज्ञानचंद मर्मज्ञ ने कहा…

सार्थक लेख के लिए बधाई !
-ज्ञानचंद मर्मज्ञ

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...