मंगलवार, 24 दिसंबर 2019

आश्चर्यजनक तथ्य भारतीय रेल के...



       
       1. भारतीय रेल जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का निर्माण कर रही है, जिसकी ऊंचाई कुतुब मीनार से करीब पांच गुना अधिक होगी साथ ही यह पुल पेरिस की शान एफिल टावर से भी ऊंचा होगा

      2. लोको पायलट यानि ट्रेन ड्राइवर की तनख्वाह आम तौर पर एक सॉफ्टवेयर इन्जीनियर से अधिक होती है, यह करीब एक लाख रुपए महीने तक हो सकती है, कभी-कभी इससे अधिक भी ।

      3. भारतीय रेल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि लोको-पायलट ट्रेन की कमान छोड़कर भाग गया हो, जी हां अगर सामने मृत्यु भी खड़ी हो तो भी भारतीय रेल के ड्राइवर कमान नहीं छोड़ते ।

      4. भारतीय रेल की वेबसाइट पर एक मिनट में करीब 12 लाख हिट्स होते हैं
IRCTC.com  पर घंटे भर में जो ट्रैफिक आता है, उतना तो देश के कई नामी वेबसाइट्स साल भर में नहीं जुटा पाते ।

       5.  सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे की है । मेट्टूपलायम ऊटी-नीलगिरी पैसेन्जर ट्रेन इतनी रफ्तार से दौड़ती है कि आप चलती ट्रेन से नीचे उतर सकते हैं व थोड़ी चहलकदमी करने के बाद मर्जी हो तो ट्रेन पर फिर से सवारी भी कर सकते हैं, अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए ।

       6. समूचि पृथ्वी की कुल लम्बाई से भी 1.5 गुना अधिक भारतीय रेल की पटरियां हैं ।

       7. भारतीय रेल के अस्तित्व में आने के 50 साल बाद वर्ष 1909 में ट्रेन के डिब्बों में टॉयलेट की व्यवस्था अखिलचन्द्र सेन नामक व्यक्ति के रेलवे को इस बाबद पत्र लिखने के बाद की गई थी ।

       8. भारतीय रेल के शुरूआती दिनों में ट्रेन के डिब्बों को कारशेड तक ले जाने के लिए हाथियों की मदद ली जाती थी ।

       9. भारत में सबसे लम्बे रेलस्टेशन का नाम श्रीवेन्कटनरसिम्हाराजवारीपेटा है।

       10. सबसे छोटे स्टेशन का नाम है IB” यह स्टेशन उड़ीसा में है ।

       11. भारतीय रेल देश के जिस सबसे लंबे सुरंग से गुजरती है वह जम्मू-कश्मीर की पीरपांजल रेल सुरंग कहलाती है जिसकी लम्बाई 11.215 किलोमीटर है ।

       12. सबसे अधिक लेट-लतीफ ट्रेन गुवाहाटी-त्रिवेन्द्रम एक्सप्रेस आमतौर पर 10 से 12 घंटे लेट होती है ।

       13. देश में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन का नाम है विवेक एक्सप्रेस यह असम के डिब्रूगढ को सुदूर दक्षिण में स्थित कन्याकुमारी से जोड़ती है । इसकी कुल दूरी 4273 किलोमीटर है ।

       14. सबसे कम दूरी नागपुर और अजनी स्टेशनों के बीच की है जो सिर्फ तीन किलोमीटर ही है ।

       15. त्रिवेन्द्रम – हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन 928 किलोमीटर की दूरी बिना रुके तय करती है ।

       16. लखनऊ देश का सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शन है, यहां 64 ट्रेनें तशरीफ लाती व ले जाती हैं ।

       17. भारतीय रेल प्रतिदिन 11 हजार ट्रेनें चलाती है ।

       18. भारतीय रेल में प्रतिदिन 2.5 करोड़ से भी अधिक यात्री सफर करते हैं और यह संख्या आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और तस्मानिया की कुल आबादी के बराबर है ।

       19. दिल्ली का रेल म्यूजियम एशिया का सबसे बड़ा म्यूजियम है यहां आपको अलग-अलग मॉडल देखने को मिल सकते हैं । रेल प्रेमियों को यहाँ नायाब जानकारियां मिल सकती हैं ।

       20. नवापुर देश का एक मात्र ऐसा रेल्वे स्टेशन है, जो आधा महाराष्ट्र में और आधा गुजरात मे आता है ।

Sourse : WhatsApp.

देखिये रेलों की यह अजब जोडी...



कोई टिप्पणी नहीं:

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...