रविवार, 6 अक्टूबर 2019

आश्चर्यजनक संयोग



                 महात्मा बुध ने विवाह किया था- परंतु वे पत्नी को छोड़ कर सत्य की खोज में निकल गये । उनकी पत्नी ने एकाकी जीवन जिया । उनकी पत्नी का नाम यशोधरा था ।

           
महावीर स्वामी ने भी विवाह किया था- परंतु वे भी पत्नी को छोड़ कर सन्यासी हो गये । उनकी भी पत्नी ने एकाकी जीवन जिया । उनकी पत्नी का नाम यशोदा था ।

           
मोदी ने भी विवाह किया परंतु अपनी पत्नी को छोड़ दिया और अपना जीवन देश सेवा में लगा दिया । उनकी पत्नी भी एकाकी जीवन व्यतीत कर रही हैं । उनकी पत्नी का नाम यशोदाबेन है ।

           
यशोदा, यशोधरा एवम यशोदाबेन.

           
महात्मा, महावीर एवम् मोदी.

           
यह सिर्फ संयोग है या कि इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है । 


3 टिप्‍पणियां:

डॉ टी एस दराल ने कहा…

कुछ तो है। अच्छा संयोग निकाला है।

Sushil Bakliwal ने कहा…

फेसबुक पर तो भाई लोग भडकते ही दिख रहे हैं ।

Rashmi B ने कहा…

sundar prastuti

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...