रविवार, 6 अक्तूबर 2019

मुस्कुराओ - तो कोई बात बने...


       अगर आप डॉक्टर हैं और मुस्कराते हुए मरीज का इलाज करेंगे तो मरीज का आत्मविश्वास दोगुना हो जायेगा ।

            जब आप मुस्कुराते हुए शाम को घर में घुसेंगे तो देखना पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बन जायेगा ।

            अगर आप एक बिजनेसमैन या  कर्मचारी हैं और आप खुश होकर कंपनी में घुसते हैं तो देखिये सारे कर्मचारियों के मन का प्रेशर कम हो जायेगा और माहौल खुशनुमा हो जायेगा ।

            अगर आप दुकानदार हैं और मुस्कुराकर अपने ग्राहक का सम्मान करेंगे तो ग्राहक खुश होकर आपकी दुकान से ही सामान लेगा ।

            कभी सड़क पर चलते हुए अनजान आदमी को देखकर मुस्कुराएं,  देखिये उसके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी ।

        1.  मुस्कुराइए, क्योंकि मुस्कराहट के पैसे नहीं लगते ये तो ख़ुशी और संपन्नता की पहचान है ।

            2.  मुस्कुराइए,  क्योंकि आपकी मुस्कराहट कई चेहरों पर मुस्कान लाएगी ।

            3.  मुस्कुराइएक्योंकि ये जीवन आपको दोबारा नहीं मिलेगा ।

           4.  मुस्कुराइएक्योंकि क्रोध में दिया गया आशीर्वाद भी बुरा लगता है और मुस्कुराकर कहे गए बुरे शब्द भी अच्छे लगते हैं ।"

            5.  मुस्कुराइए, क्योंकि दुनिया का हर आदमी खिले फूलों और खिले चेहरों को पसंद करता है ।"

            6.  मुस्कुराइए,  क्योंकि आपकी हँसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है ।"

            7.  मुस्कुराइए, क्योंकि परिवार में रिश्ते तभी तक कायम रह पाते हैं जब तक हम एक दूसरे से मुस्कुराते हुए सम्पर्क में रहते है"

और सबसे बड़ी बात

            8.  मुस्कुराइए, क्योंकि यह मनुष्य होने की पहली शर्त है । एक पशु कभी भी नहीं मुस्कुरा सकता ।

              प्रसन्नता मुस्कराहट से ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि मुस्कुराहट होठों से आती हैजबकि प्रसन्नता दिल से.

           
तो प्रसन्न रहिये और मुस्कुराते रहिये. प्रभु से प्रार्थना है के आज-


 आपका दिन शुभ हो...

             
 

ऐतिहासिक शख्सियत...

पागी            फोटो में दिखाई देने वाला जो वृद्ध गड़रिया है    वास्तव में ये एक विलक्षण प्रतिभा का जानकार रहा है जिसे उपनाम मिला था...