जहां
डेढ लाख सैलरी हर महीना पाने वाले सांसदो की सैलरी Income Tax Free ... और 24 घंटे मौत की छांव मे
रहने वाले सिपाही को बीस हजार सैलरी पर भी Income
Tax देना पडता हो ।
WhatsApp से साभार...
सांसदो को परिवार के साथ रहते हुए भी हर साल पचास हजार Phone Call Free .... और
घर सें हजारों km दूर
बैठे सैनिक को एक Call भी
Free नहीं
?
एक सांसद को फर्नीचर के लिए 75000 हजार रु और बार्डर पर सैनिक को ड्यूटी
के दौरान बारिस से बचने के लिए टूटी हुई छप्पर !
सांसद को हर साल 34 हवाई
टिकट मुफ्त और सैनिक को ड्यूटी पर जाते हुए भी अपने पैसे से टिकट लेना पडता हो ?
सांसद को वाहन के लिए 400000/-
का intetest Free लोन
और एक सैनिक को घर के लिए लोन भी 12% की
दर से मिलता हो ?
और ये सब वहां हो रहा है जहां पूरा देश इस सैनिक की वजह सें
अपने परिवार के साथ चैन सें सोता है ..!
एक बेटी ने अपनी मां से पूछा- मां रेडियो पर सुना इंडिया जीत गई ..! जो खेल रहे थे उन्हें एक
करोड़ रु. मिले ।
मां बोली– हाँ
बेटी ..! सरकार कहती है वो देश के लिए खेल रहे थे इसलिए ।
बेटी आसमान में हेलीकॉप्टर से लटकते जवान को देख के बोली- मां
क्या इन्हे भी मिलेगा एक करोड़ ..?
मां बोली– ना
बेटी..? हमारे
यहां बल्ले से खेलने वाले को ईनाम मिलता है ! जान पर खेलने वाले को नही !
उपरोक्त विचार यदि हृदय को स्पर्श करे तो निवेदन है कि इसे आगे
भी अग्रेषित करें ।
2 टिप्पणियां:
आपकी ब्लॉग पोस्ट को आज की ब्लॉग बुलेटिन प्रस्तुति स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। सादर ... अभिनन्दन।।
वाह ... एक अच्छा संकलन है शेरों और अच्छी बातों का ...
एक टिप्पणी भेजें